इधर बिहारी युवा लागातार कई बहाली और परीक्षा को लेकर बिहार सरकार से मांग कर रहे है कि नियोजन हो या रिजल्ट सभी चीजें साफ सुथरे तरीके से निष्पादित कर युवाओं को रोजगार दिया जाये।

मगर सरकार को पता नही क्या हो जाता है कभी कोर्ट का चक्कर,कभी कुछ,युवा लागातार अवसाद की तरफ जा रहे है।

आज फिर एसटीईटी अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर पूरे देश टॉप टेन में यह ट्रेंड कर दिया कि रिजल्ट नही तो वोट नही।अगर देखा जाए तो लगातार इधर युवा सरकार के प्रति मुखर होकर बोल रहे है।चारो ओर से नीतीश सरकार घिरती नजर आ रही है।

मगर देखना यह है कि सरकार इन युवाओं के गुस्से को अंतिम परिणाम में कब तक बदलती है।युवाओं की माने तो सरकार ने बिना ठोस कारण के शिक्षा माफिया के दवाब में एसटीईटी का परीक्षा रद्द कर दिया था,और फिर से परीक्षा लेने की बात कही है।जिसे लेकर अभ्यर्थी उसी परीक्षा की रिजल्ट देने के मांग कर रहे है जिसे रद्द किया गया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD