कल मुजफ्फरपुर में पहली बार तीन कोरोना संक्रमित मरीज़ों कि पुष्टि सरकार द्वारा हुई है। जिला प्रशासन कि मुताबिक सारे मरीज़ अहमदाबाद से सीतामढी आए हुए थें, वहाँ से कोरेंटाईन सेंटर में रखे गए थें, इस वजह से ज्यादा चिंतित होने कि जरूरत नहीं है।संक्रमित मरीजों को अलग कोविड सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है, कांटैक्ट ट्रेसिंग भी हो रही है, मतलब ये कि वो जहाँ-जहाँ गए जिनके भी संपर्क में आएं हैं उन सब कि पहचान ज़ारी है। जिला प्रशासन ने कल शाम जिलाधिकारी का बयान ज़ारी करके सतर्कता बरतने का अनुरोध किया था।

पुर्व में लागू दोनों लाॅकडाउन कि तुलना में लाॅकडाउन 3 में कुछ छूट जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है जिस वजह से लोग सड़क पर अधिक संख्या में बाहर आना शुरु कर दिए हैं। ऐसे में बाहर निकलने में सतर्कता बरतते हुए एक दूसरे के बीच दूरी का ख्याल रख कर ही खरीददारी करें। मास्क पहनना अनिवार्य है, मास्क नहीं रहने पर गमछा का इस्तेमाल करते हुए भी ख़ुद को और अपने परिवार को आप कोरोना संक्रमण से बचा सकतें है। बेवजह बाहर जाने से बचें और बहुत जरुरी काम से अगर कहीं जाना पड़ता है तो बाहर से आने पर हाँथ साबुन से जरूर धो लें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

खैनी, पान, पान मसाला या गुटका पर प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन 30-40 रुपये में मिल रहे गुटका को खा कर यत्र तत्र थूकने वाले पुराने आदत पर काबू रखें,ऐसा करने से आप खुदको अपने समाज और अपने-अपने परिवार के सदस्यों समेत अपने मुजफ्फरपुर को भी कोरोना संक्रमण कि संभावना से भी दूर रख पाएंगे।

मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देशदुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD