जिले में ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर प्रशासनिक सख्ती बढ़ते ही शहर के 18 निजी अस्पतालाें ने काेराेना मरीजाें के इलाज की बात स्वीकार की है। तीन दिन पहले तक शहर के महज सात निजी अस्पताल प्रबंधन ने ही घाेषित रूप से काेराेना मरीजों के इलाज की बात कही थी। पिछले दिनाे कुछ अस्पताल प्रबंधकाें के साथ हुई बैठक में प्रत्येक अस्पताल के लिए जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन का काेटा तय कर दिया।
साथ ही ऑक्सीजन कालाबाजारी काे देखते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। उसके बाद शुक्रवार तक 14 अस्पताल प्रबंधकाें ने काेराेना मरीजाें के लिए निर्धारित बेड के साथ-साथ भर्ती मरीजाें की संख्या की रिपाेर्ट भी दी। उधर, शनिवार काे चार और निजी अस्पताल प्रबंधन ने निर्धारित बेड के साथ काेराेना के भर्ती मरीज का ब्याेरा जिला प्रशासन काे उपलब्ध कराया। हालांकि, सिविल सर्जन कार्यालय में अब तक 15 निजी अस्पताल प्रबंधन की ओर से काेराेना मरीज के इलाज की अनुमति ली गई है।
Input: Dainik Bhaskar