मुजफ्फरपुर की शाही लीची और  भागलपुर का जर्दालु आम  इस साल डाकिया आपके घर तक पहुंचाएंगे। बस आपकाे ऑनलाइन ऑर्डर देना है। लीची व आम की ऑनलाइन बुकिंग के लिए राज्य बागवानी मिशन का डाक विभाग से करार हुआ  है। बिहार के इन दाेनाें प्रमुख फलाें की ऑनलाइन बिक्री फाॅर्मर प्राेड्यूसर कंपनी डाक विभाग के माध्यम से करेगी। इसका आर्डर लेने के लिए पाेर्टल तैयार कर लिया गया है।

इसकी बुकिंग वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in के माध्यम से हाेगी। आर्डर मिलते ही 25 मई से शाही लीची व 1 जून से जर्दालु अामआम की घर-घर आपूर्ति  शुरू हाे जाएगी। फिलहाल, यह सुविधा भागलपुर, पटना व मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं काे ही मिलेगी। दरअसल, काेराेना लाॅकडाउन के कारण इस साल लीची तथा आम की खरीदारी के लिए बाहरी व्यापारी नहीं पहुंचे हैं। बिक्री नहीं हाेने से लीची व आम किसानाें में हताशा है। इसे लेकर पिछले दिनाें मुजफ्फरपुर डीएम की अध्यक्षता में टास्क फाेर्स की बैठक हुई थी। बैठक में लीची व्यापार काे लेकर कई अहम निर्णय लिए गए थे।

Input : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD