कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के प्रकोप से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. वहीं कुछ राज्यों में लोगों को थोड़ी बहुत छूट दी जा रही है. इसके अलावा कोरोना हॉटस्पॉट (HotSpot) बताते हुए कई इलाकों को रेड जोन (Red Zone) में रखा गया है जहां अभी भी सेवाएं बंद हैं. कई इलाकों में होम डिलीवरी (Home Delivery) के जरिए सामान पहुंचाने के सर्विस को शुरू कर दिया गया है. स्नैपडील (Snapdeal) और एमेजॉन (Amazon) ने होम डिलीवरी (Home Delivery) की सेवा शुरू कर दी है. ये कंपनियां लोगों के घर पर जरूरी सामान ऑनलाइन डिलीवरी (Online Delivery) कर रही हैं. किराने के सामान हो या फिर कोई अन्य सामान खरीदने के लिए लोगों को घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. लोग ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) कर घर पर ही होम डिलीवरी (Home Delivery) करवा सकते हैं. आपको बता दें कि सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ही होम डिलीवरी को रिसीव करें. डिलीवरी लेते समय आपको कुछ चीजों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है और सावधानी भी बरतनी होगी.
कॉन्टेक्ट फ्री डिलीवरी
आप ध्यान रखें कि डिलीवरी ब्वॉय बिना किसी सम्पर्क में आकर आपको डिलीवरी दे. आपके लिए सुरक्षित होगा कि डिलीवरी ब्वॉय फोन करके आपके दरवाजे पर पैकेज छोड़ दे और आप थोड़ी देर में उसे उठाएं. साथ ही आप ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन चुनें.
सफाई व सेफ्टी जरूरी
आप पैकेज लेने के बाद डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देशों के अनुसार अपने हाथों को साबुन या हैंडवॉश से अच्छी तरह से धो लें. पैकेज पकड़ने के बाद अपने हाथों से नाक, मुंह और आखों को न छूएं. होम डिलीवरी के पैकेट को भी सैनिटाइजर से साफ करें.
पैकेजिंग को तुरंत फेंक दें
ऑर्डर की गई चीजों की पैकेजिंग को तुरंत ढक्कन वाले डस्टबिन में फेंक दें. आपको बता दें कि वायरस कागज और प्लास्टिक सहित विभिन्न सतहों पर लंबे समय तक जिंदा रह सकता है. ऐसे में पैकेजिंग के सामानों को फेंक देना चाहिए. हाथों को अच्छी तरह से सैनिटाइज करने के बाद फूड को बर्तन और कंटेनरों में रख दें.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. MUZAFAFRPUR NOW इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.