मुजफ्फरपुर : बीआरए की लंबित परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही संचालित की जाएंगी। हालांकि, पैटर्न में बदलाव हो सकता है। चर्चा है कि ओएमआर शीट पर परीक्षाएं ली जाएंगी। साथ ही परीक्षाओं के लिए समय अवधि तीन से घटाकर दो घंटे की जाएगी। अगले सप्ताह विश्वविद्यालय में परीक्षा कमेटी की बैठक में कुलपति की ओर से इस पर मुहर लगेगी।

#AD

#AD

परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि राजभवन की ओर से आदेश आया है कि विवि अपने इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसार परीक्षा कराने के लिए स्वतंत्र है। विवि के अधिकार क्षेत्र वाले पांचों जिलों में अधिकतर कॉलेज ग्रामीण इलाके में हैं। ऐसे में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन कर पाना संभव नहीं है। क्योंकि, ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की समस्या रहती है। साथ ही ऑनलाइन परीक्षा कराने को लेकर सेटअप भी विकसित नहीं है। ऐसे में आगे इसपर विचार किया जा सकता है, लेकिन इस वर्ष परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही होंगी।

सितंबर में भरा जाएगा फॉर्म, अक्टूबर-नवंबर में होंगी परीक्षाएं : स्नातक और पीजी की परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर में संचालित की जाएंगी। हालांकि, इसको लेकर सितंबर में ही परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। बता दें कि स्नातक और पीजी की परीक्षाएं फरवरी में ही होनी थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षाओं के संचालन को आगे बढ़ाया गया। इसके बाद फिर से एकेडमिक कैलेंडर जारी हुआ। कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ने के कारण उसे भी रद करना पड़ा। अब परीक्षा कमेटी की बैठक में निर्णय होने के बाद परीक्षा का शिड्यूल जारी किया जाएगा।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD