विधानसभा में शुक्रवार को कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि फरवरी के आखिर में प्रदेश में हुई आंशिक ओलावृष्टि, आंधी-बारिश से 31 हजार 929 हेक्टेयर में फसल प्रभावित हुई है। फसलों को क्षति की भरपाई के लिए 9 मार्च से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे और इसकी जांच के बाद अगले 25 दिनों के अंदर राशि किसानों के खाते में चली जाएगी। आपदा से इसके लिए 60 करोड़ मिले हैं।
विधानसभा में राजद विधायक डॉ. फराज फातमी एवं अन्य के ध्यानाकर्षण सूचना का जवाब देते हुए मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से राज्य में फसलों की क्षति की सूचना प्राप्त होने के बाद उसकी भरपाई के लिए सभी जिला पदाधिकारियों को प्रभावित फसल रकबा का आकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। इस निर्देश के आलोक में विभिन्न जिलों से जिला कृषि पदाधिकारियों ने क्षति का आकलन की रिपोर्ट उपलब्ध करा दी है। कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य के 11 जिले पटना, बक्सर, कैमूर, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, समस्तीपुर और भागलपुर में 33 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसका कुल रकबा 31 हजार 929 हेक्टेयर है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अन्य जिलों से भी यदि फसलों के नुकसान की सूचना प्राप्त होगी तो सरकार उस पर भी विचार करेगी।