संस्कृत, जो हमारे विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है। जिससे बाकि सभी भाषाओं का निर्माण हुआ है। बिहार के बच्चे उसी को सीखने से वंचित है।
औरई प्रखंड के भरत पट्टी ग्राम में एकमात्र संस्कृत कॉलेज है, जो कि 20 साल से अधिक से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ पड़ा है। कॉलेज की छत टूटी पड़ी है, और कॉलेज से पहुंचने का रास्ता चलने लायक तक नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के कदमों को साफ देखा जा सकता है।
कॉलेज की स्थिति पर किसी दल के नेता का ध्यान नहीं है। अगर ऐसा ही चला तो बिहार के शिक्षा के क्षेत्र में विकास होना संभव नहीं।