दीपक कुमार। मुजफ्फरपुर – गर्मी शुरू होते ही लपटों ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। शुक्रवार को प्रखंड के रामखेतारी में आग लगने से 3 घर और दो गाय एवं तीन बकरियां जिंदा जल गयीं। बीच बचाव में गृहस्वामी विकाउ शर्मा बुरी तरह झुलस गया। जिसे प्राथमिक इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

अग्निकांड में करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कहीं पर बिजली की शॉर्ट सर्किट तो कहीं पर अज्ञात कारणों से आग लगी। दमकल और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई।

ग्रामीणों ने बताया कि रामखेतारी गांव में दोपहर आग लग गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। देखते ही देखते आग से 3 घर जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड में विकाउ शर्मा, लालबाबु शर्मा, प्रमोद शर्मा के मकान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि अग्निकांड में करीब दस लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। घर में रखे सभी समान जलकर राख हो गया है। पीड़ित ने चार लाख रुपये नगद और दो गाय एवं तीन बकरियां जिंदा जलने की बात कहीं हैं। घटना की सूचना सीओ को दे दी गई है।सीओ ने बताया कि मौके पर पहुंच कर पीड़ितों से मुलाकात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD