रामजेवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औराई के खेल परिसर में फुटबॉल स्टेडियम की आधारशिला औराई विधायक सह राजस्व भूमि सुधार एवं कानून मंत्री रामसूरत राय ने रखी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। बड़ा स्टेडियम बनेगा इसका प्रयास हो रहा है।
कमलपुरा कंस्ट्रक्शन के संवेदक ने बताया कि एक करोड़ बीस लाख की लागत से स्टेडियम का निर्माण होना है। मौके पर सीओ ज्ञानानंद, बीडीओ विनोद कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष अनमोल ठाकुर, गुड्डु सिंह, संजय किंकर, मुरारी यादव, सुभाष शर्मा आदि मौजूद थे। इधर, प्रखड मुख्यालय स्थित एक निजी स्कूल के प्रागण में मीडिया कर्मियों की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री रामसूरत राय ने जिला परिषद स्थित आइवी भवन में पत्रकारों को एक कमरा देने की घोषणा की।
साथ ही बिहार के भूमिहीन निबंधित पत्रकारों को जमीन देने की घोषणा की। मीडिया कर्मियों ने मंत्री से जिला व प्रखंड मुख्यालयों में पत्रकार नगर बनाकर सभी पत्रकारों को जमीन देने की मांग की।
Input: Dainik Jagran