डॉक्टरों के साथ ही अब बैंकों में भी कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। सोमवार को मिले 71 नए संक्रमितों में दो वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ ही कई बैंककर्मी शामिल हैं। सरैयागंज की एक निजी बैंक की शाखा को सील कर दिया है। उस शाखा के 100 से अधिक कर्मियों के सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही शाखा खोली जाएगी। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 873 हो गई है।
जिले में अब तक चार बैंक शाखाएं संक्रमितों के मिलने के कारण बंद की जा चुकी हैं। शहर की यह दूसरी शाखा है। सोमवार को देर शाम रिपोर्ट आने के बाद बैंक में हड़कंप मच गया। प्रबंधन ने खुद एहतियात के तौर पर अपनी शाखा का सील करा दिया। साथ ही यहां से सौ से आधिक कर्मियों के सैंपल लिए गए । वहीं संक्रमितों में दो वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ की स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। कंटेनमेंट जोन में संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। इसके कारण प्रशासन की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। नये संक्रमितों की पुष्टि करते हुए एसकेएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने कहा कि तकनीकी कारणों से सोमवार से रैपिड एंटीजेंट टेस्ट सोमवार से शुरू नहीं हो सकी। तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार से टेस्ट शुरू हो जाएगी। एसकेएमसीएच के अधीक्षक डा.एसके शाही ने कहा कि कोरोना के मरीजों के इलाज के अस्पताल पूरी तरह से तैयार है। मगर डॉक्टरों की कमी के कारण तत्काल केवल रेफर किए गए मरीजों का ही इलाज हो सकेगा। आगे सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
Input : Live Hindustan