मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक शख्स कच्छा छोटा सिलने को लेकर दर्जी के खिलाफ थाने पहुंच गया और केस दर्ज कराया है। थाने पहुंचे शख्स ने आरोप लगाया है कि उसने दर्जी को दो मीटर कपड़ा दिया था फिर भी दर्जी ने उसका कच्छा छोटा सिल दिया है।

युवक ने पुलिस से कहा है कि जब वो कच्छा बड़ा करवाने के लिए दर्जी के पास गया तो उसने करने से मना कर दिया। टेलर के मना करने के बाद शख्स सीधे हबीबगंज थाने पहुंच गया और पुलिस को पूरी कहानी बताई और फिर केस दर्ज हुआ। शख्स का नाम कृष्ण कुमार दुबे हैं। दुबे की ओर से पुलिस को शिकायत की एक कॉपी भी सामने आई है।

The man reached the police station against the tailor for short ...

जिसमें दुबे ने लिखा है कि उसने अपने पड़ोस के ही टेलर को 2 मीटर कपड़ा कच्छा बनाने के लिए दिया था लेकिन उसने कच्छा छोटा सिल दिया। इसके बाद जब टेलर को कच्छा बड़ा करने के लिए कहा गया तो उसने मना कर दिया। दुबे ने पुलिस को लिखा है कि उसके शिकायत के आवेदन स्वीकार किया जाए और टेलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

Input : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD