पिछले तीन दिनों से जारी तेज बारिश के कारण प्रखंड के कई भागों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। बागमती के जलस्तर में व्यापक वृद्धि हुई है। जलजमाव से रबी फसल पर ग्रहण लगते देख किसानों को भविष्य की चिंता सताने लगी है। कटरा पीपा पुल पर आवागमन बाधित हो गया है। पहले से ही जलजमाव का दंश ङोल रहे बसघटृा डायवर्सन पर पंच फीट पानी बह रहा है। बसघटृा-खंगुरा मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है। जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

इधर, औराई के दक्षिणी क्षेत्र के असमानपुर, पटोरी, सरहंचिया, महेशवारा समेत कई गांव के लगभग 200 घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है। जलस्तर में वृद्धि होने के कारण एक बार फिर नए क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश करना शुरू कर गया है।

गायघाट में बागमती में हो रहा तेज कटाव

गायघाट : प्रखंड क्षेत्र में बागमती के जलस्तर में हो रही वृद्धि से एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जलस्तर में करीब तीन दिनों से वृद्धि देख बागमती नदी के किनारे बसे ग्रामीणों में बाढ़ की आशंका सताने लगी है। लदौर पंचायत के कई जगहों पर भीषण कटाव हो रहा है।

Source : Dainik Jagran

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *