नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ गुरुवार को वामदलों ने बिहार बंद किया, जिसमें जन अधिकारी पार्टी , हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, विकाशील इंसान पार्टी ने समर्थन किया.

इस दौरान जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव समेत कई नेता पटना की सड़कों पर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करते रहे. पुलिस और प्रशासन के लाख आगाह करने के बावजूद ये नेता सड़कों से नहीं हटे. शाम होते-होते पटना जिला प्रशासन ने पूर्व सांसद पप्पू यादव, सीपीआई नेता कन्हैया, अखलाक अहमद, प्रेमचन्द सिंह और पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ जे अध्यक्ष मनीष कुमार समेत कई नेताओं पर उपद्रव के आरोप में केस दर्ज करवाया.

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

डाक बंगला चौराहे पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने कोतवाली थाना कांड संख्या 1113/19 के तहत आईपीसी की धारा 147, 149, 188, 291, 285, 341, 342, 323, 353, 504, 507 और 427 के तहत केस दर्ज करवाया है. इसमें 20 नामजद और 200 से लेकर 250 अज्ञात लोग शामिल हैं. सिटी एसपी विनय तिवारी ने न्यूज़ 18 से इसकी पुष्टि की है.

सड़कों पर दिखी गुंडागर्दी

बंद के दौरान पटना की सड़कों पर जमकर गुंडागर्दी भी दिखी. पप्पू यादव की जाप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बंद के दौरान पटना में जमकर उत्पात मचाया. जाप के कार्यकर्ताओं ने पीएमसीएच के डॉक्टर राकेश कुमार की गाड़ी में अशोक राजपथ पर जमकर तोड़फोड़ की. यह घटना तब हुई जब डॉक्टर राकेश अपनी पत्नी और पीएमसीएच में ही पोस्टेड डॉ अनुपमा के साथ हॉस्पिटल जा रहे थे. घटना से डरे सहमे डॉक्टर ने जाप कार्यकर्ताओं के खिलाफ पीरबहोर थाने में कांड संख्या 646/19 में आइपीसी की धारा 147, 149, 341, 323, 427 के तहत केस दर्ज करवाया है. यही नहीं जाप कार्यकर्ताओं ने एनआईटी के पास बस में जमकर तोड़फोड़ और पटना कॉलेज के पास सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया.पीरबहोर थाने में केस दर्ज

इसे लेकर भी पीरबहोर थाने में कांड संख्या 647/19 दर्ज किया गया है. इसमें 147, 149, 341, 323 और 427 धारा के तहत सात लोगों को नामजद और 40 से 50 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. यही नहीं जाप कार्यकर्ताओं ने फ्रेजर रॉड के सेंट्रल मॉल की गाड़ियों के साथ भी तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया जिसे लेकर भी कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है. साथ ही पटना शास्त्रीनगर थाने में भी जाप कार्यकर्ताओं पर दो केस दर्ज किया गया है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD