शादी (Indian Marriage Rituals ) को भारतीय समाज में काफी ऊंचा दर्जा दिया गया है. ये सामाजिक रीति और धार्मिक संस्कार माना जाता है, जिसे आसानी से तोड़ा भी नहीं जा सकता. हम आपको ये इसलिए बता रहे हैं क्योंकि अमेरिका (United States News) में ऐसा नहीं है. वहां एक 52 साल की महिला ने अपने जीवनकाल में अब तक 11 शादियां (Woman Married 11 Times) कर डाली हैं.

मोनेट (Monette) नाम की इस महिला को नए-नए पतियों के साथ रहने का इतना शौक है कि वो अब तक 9 पतियों से 11 बार शादी कर चुकी है. दिलचस्प बात ये है कि उम्र के 52वें पड़ाव पर आकर भी उसकी शादी की लत (Addicted To Marriage)खत्म नहीं हुई है. वो आज भी अपने लिए नया दूल्हा तलाश कर रही है.

बचपन से ही था शादियों का शौक

Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक मोनेट को शादी करने का शौक बचपन से ही था. वो जब छोटी थी, तब अपने भाई के दोस्तों को बहुत पसंद करती थी और उनसे शादी करने की कल्पना करती थी. उसे अपना सपना पूरा करने के लिए हाईस्कूल की पढ़ाई खत्म होते ही शादी कर ली थी. तब से शुरू हुआ ये सिलसिला आज तक चल रहा है. अब तक मोनेट 9 अलग-अलग पुरुषों से 11 बार शादियां कर चुकी है. मोनेट की कोई भी शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी और वो अलग-अलग पुरुषों से शादी करती चली गईं.

12वीं शादी के लिए हैं तैयार

मोनेट ने अपनी कहानी TLC चैनल में बताई. उन्होंने कहा कि आज तक उन्हें 28 लोगों से शादी का प्रपोज़ल मिल चुका है. वे बताती हैं कि शादी टूटने से वे निराश नहीं होतीं, बल्कि अगले शख्स से शादी कर लेती हैं. अपने पतियों के बारे में बात करते हुए वे कहती हैं कि उनके 5वें नंबर के पति सबसे अच्छे थे, जबकि 6ठें नंबर के पति का स्वभाव अच्छा था. आठवें नंबर के पति से वे ऑनलाइन मिली थीं, जबकि दसवें नंबर के पति को वे बचपन से जानती थीं. फिलहाल वे 57 साल के जॉन को डेट कर रही हैं. जॉन से वे पहले भी 2 बार शादी करके छोड़ चुकी हैं और अब 12वीं शादी भी वे उनसे कर सकती हैं.

Source: News18

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Haldiram Bhujiawala, Muzaffarpur - Restaurant

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *