भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में महेंद्र सिंह धोनी के खेलने को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं। उनका मानना है कि आईपीएल आने वाले समय के खिलाड़ियों के लिए है और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापसी के लिए धोनी को कुछ और मैच खेलने चाहिए। धोनी ने 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। जुलाई 2019 से वो क्रिकेट से दूर चल रहे हैं।
आईपीएल के इस सीजन के लिए धोनी 2 मार्च से ट्रेनिंग शुरू करेंगे। वर्ल्ड कप के बाद से ही इस बात की लगातार चर्चा होती रही है कि धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम तीन आईसीसी ट्रॉफी (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी) जीत चुकी है। 38 वर्षीय धोनी ने भले ही 2019 विश्व कप के बाद से कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने संन्यास को लेकर भी कोई बयान नहीं दिया है। जनवरी में धोनी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया।
धोनी देश के लिए काफी कुछ कर चुके हैं’
कपिल देव ने धोनी के लिए कहा, ‘आईपीएल में सिर्फ धोनी ही नहीं होंगे, जिन पर ध्यान होगा। मैं ऐसा इंसान हूं जो यह देखता है कि आईपीएल में कौन सा खिलाड़ी अगले 10 साल तक भारतीय टीम के लि एखेल सकता है। मुझे लगता है धोनी पहले ही देश के लिए काफी कुछ कर चुके हैं। उनके फैन के तौर पर मैं उन्हें टी20 विश्व कप में खेलते हुए देखना चाहूंगा, लेकिन क्रिकेटर के तौर पर मुझे लगता है कि यह सबकुछ मैनेजमेंट पर निर्भर करता है। वो करीब एक साल से नहीं खेले हैं। उन्हें टीम में बने रहने के लिए और मैच खेलने चाहिए। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग मापदंड नहीं होने चाहिए।’
आईपीएल में मेरी नजर नेक्स्ट जनरेशन के क्रिकेटरों पर’
कपिल ने कहा, ‘वो अपने आखिरी पड़ाव पर हैं। मैं उनका फैन हूं तो मैं उन्हें आईपीएल में खेलते देखना पसंद करूंगा, लेकिन आईपीएल में मेरी नजर नेक्स्ट जनरेशन पर होगी।’ इसके अलावा कपिल देव जसप्रीत बुमराह की फॉर्म को लेकर भी ज्यादा चिंतित नहीं हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर बुमराह बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे हैं, उन्होंने तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में एक भी विकेट नहीं लिया, जबकि पहले टेस्ट में उनके खाते में महज एक विकेट गया।
‘बुमराह अपनी लय से महज एक अच्छा स्पेल दूर हैं’
कपिल ने बुमराह के लिए कहा, ‘जब आपको कोई इंजरी होती है, तो आपकी बॉडी को थोड़ा समय लगता है। जो इंसान खुद को बड़े लेवल पर साबित कर चुका हो उसको वापसी करने में ज्यादा समय नहीं लगता है।’ कपिल ने कहा, ‘एक बल्लेबाज के तौर पर हम कहते हैं कि फॉर्म में वापसी करने के लिए आपको महज एक पारी की जरूरत होती है और एक गेंदबाज के तौर पर आपको महज एक अच्छे स्पेल की। उसको बस एक-दो विकेट चाहिए।’ 61 वर्षीय कपिल देव से जब पूछा गया कि इनफॉर्म केएल राहुल को टेस्ट टीम में क्यों नहीं चुना गया। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस पर उन्होंने कहा, ‘इसका जवाब बस टीम मैनेजमेंट दे सकता है। हम जो देखते हैं वो बिल्कुल अलग होता है, जब सिलेक्टर्स बैठते हैं तो उन्हें बहुत सारी बातों को ध्यान में रखना होता है। हमारे समय में यह होता था कि इनफॉर्म खिलाड़ियों को खेलना चाहिए, लेकिन अब ये नए क्रिकेटर्स हैं और उनके अपने नियम हैं।’
अपनी गलतियों से सीख लेकर उतरे टीम इंडिया‘
कपिल ने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरना चाहिए। क्राइस्टचर्च में उन्हें कीवी टीम को कड़ी टक्कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘क्या हम पहले तेज उछाल वाले विकेट पर जीत नहीं दर्ज कर सके हैं? पर्थ, मेलबर्न या डरबन। हम ऐसा पहले कर चुके हैं, तो मैं इस बात को लेकर चिंतित नहीं हूं जब कोई कहता है कि शॉर्ट बॉल से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करेंगे। टीम में प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं, जो खेल को समझते हैं वो अगले टेस्ट में मजबूती से वापसी करेंगे और अगर ऐसा नहीं होता है तो सारी तारीफ न्यूजीलैंड की होगी।’
‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई’
कपिल देव कप्तान विराट कोहली की फॉर्म को लेकर भी परेशान नहीं हैं। पहले टेस्ट में विराट दोनों पारियों में सस्ते पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे। इसके अलावा कपिल देव ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेटरों के प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा, ‘लड़कियां अच्छा खेल रही हैं। अब वो दौर आ गया है, जब हम महिला क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं। मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की इसके लिए तारीफ करूंगा, जिन्होंने महिला क्रिकेटरों की जरूरतों पर ध्यान दिया। 15 साल पहले जैसे महिला क्रिकेटरों को ट्रीट किया जाता था अब उससे बहुत बेहतर तरीके से किया जाता है
Input : Live Hindustan