मुजफ्फरपुर : जिले के मीनापुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। मीनापुर थानाक्षेत्र स्थित एक ईंट भट्ठे के निकट दो शा’तिर अ’पराधियों को देशी पि’स्टल व कई का’रतूस के साथ गि’रफ्तार किया गया। दोनों की पहचान मीनापुर थानाक्षेत्र के हजरतपुर निवासी बृजनंदन दास और अहियापुर थानाक्षेत्र के रुसुलपुर सलीम निवासी प्रभु दास कब के रुप में किया गया। गि’रफ्तारी होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले की जानकारी सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।
#AD
#AD