Arnab Goswami: Republic TV के संपादक अर्नब गोस्वामी आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं। बुधवार (4 नवंबर) सुबह मुंबई पुलिस की एक टीम ने अर्नब को उनके घर से गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस ने खास तैयारी की थी। इस हाई प्रोफाइल केस में पुलिस टीम को लीड कर रहे थे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे (Sachin Waze)। आइए जानते हैं कौन हैं सचिन वझे:

Arnab Goswami Arrested, Republic TV, Arnab Goswami case

सचिन वझे करीब 13 साल बाद 6 जून, 2020 को दोबारा से पुलिस फोर्स में लौटे हैं। 2007 में उन्होंने मुंबई पुलिस से इस्तीफा दे दिया था।

सचिन वझे ने साल 1990 में बतौर सब इंस्पेक्टर मुंबई पुलिस फोर्स जॉइन की थी। सचिन वझे के नाम 63 एनकाउंटर दर्ज हैं।

सचिन वझे ने छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम के कई गुर्गों को मौत के घाट उतारा है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा उनके बॉस हुआ करते थे।

Arnab Goswami Arrested, Republic TV, Arnab Goswami case

सचिन वझे समेत 14 पुलिसकर्मियों को साल 2004 में सस्पेंड कर दिया गया था। उन सबपर 2002 घाटकोपर ब्लास्ट के आरोपी ख्वाजा यूनिस के कस्टोडियल डेथ का आरोप लगा था। (तस्वीर में ख्वाजा यूनुस)

सस्पेंशन खत्म ना होने से नाराज होकर 2007 में पुलिस फोर्स से रिजाइन कर दिया।

30 नवंबर, 2007 को मुंबई पुलिस की नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने 2008 में शिवसेना भी जॉइन कर ली।

Sachin Vaze: एन्काऊंटर स्पेशालिस्ट सचिन वाझे पुन्हा सेवेत - encounter specialist sachin waze join mumbai police service | Maharashtra Times

2020 में कोरोना से फैली महामारी के बीच सचिन वझे दोबारा से पुलिस फोर्स में लौट आए।

दोबारा फोर्स में लौटने के बाद अर्नब गोस्वामी को हिरासत में लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं सचिन वझे।

Source : Jansatta

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD