मंगलवार को जमुई के खैरा प्रखंड क्षेत्र स्थित नरियाना के बल्लोपुर गांव में पीएम नरेन्द्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. जिले की तमाम सीमाओं को सील कर दिया गया है और चप्पे चप्पे पर निगरानी टीम की कड़ी नजर है. कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल पर निगरानी कैमरे चौकस रहेंगे और जगह जगह सुरक्षाकर्मियों द्वारा जांच की प्रक्रिया चलती रहेगी.
सभा स्थल के नजदीक पानी के बोतल, बैग,थैला जैसे सामानों को लेकर जाना वर्जित रहेगा अन्यथा पकड़े जाने पर सभा स्थल तक नहीं जाने के साथ साथ जांच का सामना करना पड़ेगा. नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त, डीआइजी, जमुई के डीएम एवं एसपी ने सभा स्थल का जायजा लिया है और पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए हैं. बताया जा रहा है कि पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल पर पहुंचने के लिए रास्ते में लोगों की जगह-जगह सुरक्षा कर्मियों द्वारा जांच की जाएगी.
एसपी जे रेड्डी ने सभा स्थल तक जाने वाले लोगों के लिए यह निर्देश जारी किया है कि कोई भी व्यक्ति सभा स्थल के पास पानी का बोतल, बैग, थैला आदि लेकर नहीं जाएगा. यदि किसी व्यक्ति के पास बैग, थैला या पानी का बोतल मिलेगा तो उन्हें सभा स्थल तक नहीं जाने दिया जाएगा. संदिग्ध व्यक्ति को त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस हिरासत में ले लेगी और उससे कड़ी पूछताछ की जाएगी. यह भी बताया जा रहा है कि भीड़ में सादे लिबास में पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे जो भीड़ पर नजर रखेंगे.
इधर जमुई से नरियाना होते हुए सोनो की ओर जाने वाले वाहनों की जांच के लिए सिंगारपुर गांव के पास ही बैरियर लगाया गया है. यहां पर वाहनों की जांच होगी और फिर वाहनों को यहीं पर रोक दिया जाएगा. वहीं एनएच 333 A सिकंदरा से खैरा होते हुए सोनो या जमुई की ओर जाने वाले वाहनों को खैरा के पास ही रोक दिया जाएगा.
जबकि देवघर ,गिरीडीह के रास्ते सोनो से जमुई की ओर आने वाले वाहनों को मध्य विद्यालय नरियाना के पास रोक दिया जाएगा. वहीं बताया जा रहा है कि जमुई से खैरा की ओर जाने के लिए सिंगारपुर के पास से केवल वीआईपी वाहन का ही प्रवेश होगा जिसे हाई स्कूल खैरा तक जाने की अनुमति होगी. हाई स्कूल खैरा के पास पार्किंग बनाया गया है जहां वीआईपी वाहनों का पड़ाव होगा. यहां से सभा स्थल तक वीआईपी को भी पैदल ही जाने की अनुमति मिलेगी.
Input : Live Cities