कल तीन कोरोना संक्रमित मरीज़ कि पुष्टि हुई थी आज फिर तीन और हुई है आशा करतें हैं कल ऐसा नहीं हो लेकिन आज के रिपोर्ट कल तक आने में समय है,तबतक कैसे रहना है?

बंद गुमटी के पिछले गेट से गुटका मिल जा रहा है, थोड़ा महंगा हो गया लेकिन उससे क्या लाना है हीं और खाना है हीं और खाने के बाद खाते हुए उसे रस्ते में ही चलते साइकिल मोटरसाइकिल से थूकते हुए अपनी निशानी छोड़ते हुए ही जाना है।

राशन दुकान,आनाज मंडी,सब्ज़ी मंडी में सब्जी लेने वक्त या जन-धन खाता में से पैसा लाने के लिए भीड़ वाले लंबे लाईन लगने वक़्त एक दूसरे से दूरी,अरे वो तो दुसरे जगह के लोग रखेंगे यहाँ वाला जो पाॅजीटीव मरीज़ मिला है न वो तो बाहर से आया हुआ है,मुजफ्फरपुर का थोड़े न हुआ ये संक्रमित मरीज़ तो मुजफ्फरपुर में कैसे फैल जाएगा?

बाहर निकल कर भीड़ इकट्ठा कहीं भी नहीं करें और बाहर निकलने में मास्क अनिवार्य रूप से पहनाना हीं है, हाँ थोड़ी देर बिना मास्क भी हो आएंगे चऊक पर से तो कोरोना पकड़ थोड़े न लेगा।

लाॅकडाउन चाहे वो 1हो 2हो या हो3 बाहर बेवजह निकलना मना है,यहाँ तो सुबह 9 बजे तक और फ़िर दूसरी पारी में शाम 6 बजे तक निकलने में कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है क्योंकि कोरोना तो समय देख कर संक्रमित करेगा न।

इस तरह का बेवजह का कोई ख्याल जब आपके दोनो कानों के बीच वाले हिस्से में आ जाए ग़लती से भी वो मत सोंचे जो अबतक सोंच रहें थें, क्यों? क्योंकि अब अपने मुजफ्फरपुर में कुल छः COVID19 संक्रमित मरीज़ कि पुष्टि हो चुकी है। मास्क अनिवार्य रूप से पहनाना हीं है मास्क नहीं हो तो गमछा ही लपेट कर निकलना है और आते ही साबुन से हाँथ साफ तब कोई आगे बात। कृप्या हर मुजफ्फरपुर वासियों से आग्रह है कि आप सब नियमों का पालन करें ताकी अपनी सावधानी से आप कोरोना संक्रमित मरीज़ों के आकड़ो में अपना योगदान नहीं दे पाए।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD