पटना : अपनी मांगों को लेकर राज्य के दवा व्यवसायी 22 से 24 जनवरी तक ह/ड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान सभी थोक और खुदरा दुकानें बंद रहेंगी। बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार संगठन द्वारा किसी भी आ/कस्मिक दवा की व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिसकी सूचना विभाग और राज्य सरकार को पत्र लिखकर दे दी गई है। संघ ने राज्य सरकार को आ/कस्मिक दवाओं की व्यवस्था करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि ह/ड़ताल के दौरान किसी घ/टना की जवाबदेही सरकार पर होगी। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में रजिस्टर्ड फा/र्मासिस्ट की कमी दूर करने की बजाय दवा दुकानदारों को प/रेशान किया जा रहा है।
#AD
#AD