जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले और बिहारी मजदूरों की लगातार हो रही हत्या को लेकर सियासत गरमा गई है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जहां इस घटना के लिए नीतीश सरकार को दोषी ठहराया है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कश्मीर घाटी से आतंक के सफाई के लिए मोदी सरकार से अलग तरीके से अपील की है.
बिहारियों को निशाना बनाए जाने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा है कि जम्मू कश्मीर में जिस तरह से लगातार बिहारियों को निशाना बनाया जा रहा है उससे अब मन व्यथित हो गया है. कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे भाइयों की हत्या की जा रही है. मांझी ने लिखा है कि अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जी से आग्रह है कि कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड़ दें, 15 दिन में अगर सुधार नहीं दिया तो कहिएगा.
मालूम हो कि कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में हुए हमले में अभी तक बिहार के रहने वाले चार मजदूरों को गोली मारी गई है, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है. मृतकों में दो बिहार के अररिया जिले के हैं जबकि एक बांका का. रविवार को हुई गोलीबारी की घटना में एक शख्स जख्मी है जो जिंदगी और मौत से जुझ रहा है.
Source : News18
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏