सिवान । जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के दिघवलिया गांव का सर्विस कोर में तैनात एक आर्मी जवान कश्मीर में मंगलवार को शहीद हो गया। घट’ना उस समय हुई जब मिशन ऑल आउट में शामिल जवानों का काफिला ऑपरेशन में लगा था। इस दौरान आ’तंकवादियों ने आइडी ब्ला’स्ट कर दिया। इसमें दो जवान शहीद हो गए। जबकि कई जवान घाय’ल हो गए।
शहीद जवानों में दिघवलिया गांव निवासी शंकर सिंह का पुत्र अमरजीत सिंह उर्फ मितेश सिंह शामिल था। मितेश के पिता भी आर्मी से रिटायर्ड है।
मिली जानकारी के अनुसार मितेश का पूरा परिवार लखनऊ में रहता है। जबकि गांव में उसे चाचा व अन्य परिवार के सदस्य रहते हैं। तीन भाई और एक बहन में सबसे बड़े मितेश ही थे। उनका एक और भाई भी सेना में हैं।
शहीद जवान अमरजीत सिंह उर्फ मितेश सिंह की शादी वर्ष 2007 मे सारण जिले के एकमा थाने के परसागढ़ गांव निवासी परमहंस पांडेय की पुत्री शोभा के साथ हुई थी। शहीद जवान अमरजीत कुमार उर्फ मितेश को दो पुत्र आर्यन कुमार 10 एवं अनुज कुमार 7 साल के हैं।
इधर जवान के शहीद होने की खबर आने के बाद दिघवलिया गांव में मातम छा गया है। लोग शहीद के पार्थिक शरीर को गांव आने का इंतजार कर रहे हैं। उनके पैतृक घर पर आसपास के लोग पहुंचने लगे हैं।