फिल्मकार फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) सहित हिंदी फिल्म उद्योग की हस्तियों ने गुरुवार को मुंबई के क्रांति मैदान में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता, छात्र और बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई.
No violence at any protest in a state “not ruled by BJP”.. what does that say about violence and destruction of public property?? #Emergency2019 https://t.co/StU5mlHL5r
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 19, 2019
प्रदर्शन में जो अन्य लोग शामिल हुए उनमें निर्देशक कबीर खान, उनकी प्रस्तोता पत्नी मिनी माथुर, निर्देशक नीरज घायवान, निखिल आडवाणी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अनुभव सिन्हा और अभिनेत्री स्वरा भास्कर, अभिनेता जावेद जाफरी, दानिश हुसैन, अर्जुन माथुर और सुशांत सिंह (Sushant Singh) भी शामिल थे.
फिल्मकार फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) सहित हिंदी फिल्म उद्योग की हस्तियों ने गुरुवार को मुंबई के क्रांति मैदान में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता, छात्र और बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई.
प्रदर्शन में जो अन्य लोग शामिल हुए उनमें निर्देशक कबीर खान, उनकी प्रस्तोता पत्नी मिनी माथुर, निर्देशक नीरज घायवान, निखिल आडवाणी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अनुभव सिन्हा और अभिनेत्री स्वरा भास्कर, अभिनेता जावेद जाफरी, दानिश हुसैन, अर्जुन माथुर और सुशांत सिंह (Sushant Singh) भी शामिल थे.
Mumbai’s August Kranti Maidan right now. pic.twitter.com/6GbBkaTnDh
— Chaiti Narula (@Chaiti) December 19, 2019
कश्यप ने ट्विटर से दूरी बनाने के लिए स्वयं पर लगाए प्रतिबंध को सीएए के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए तोड़ दिया. दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 लगाने और इंटरनेट स्थगित होने की पृष्ठभूमि में उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ इंटरनेंट, मेट्रो बंद कर, लोगों को गिरफ्तार कर…आप केवल शुतुरमुर्ग बन रहे हैं… आवाज और तेज होगी.. #आपातकाल2019.’’
सिन्हा ने भी राष्ट्रीय राजधानी में इंटरनेट बंद करने की आलोचना की. अभिनेता मोहम्मद जीशान आयूब ने लोगों से अपील की कि वे घरों से निकले और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज उठाएं.
Met this little protestor at August Kranti Maidan. The voice of people is loud and clear 🇮🇳#NoViolenceButNoSilence Thank you @MumbaiPolice for doing a great job at helping in organise a peaceful protest. Jai Maharashtra! Jai Hind ! ❤️ pic.twitter.com/rkVu50BI3x
— Huma Qureshi (@humasqureshi) December 19, 2019