श्रीश्री ललिता त्रिपुर सुंदरी दश महा विद्या धाम मंदिर के निर्माण को लेकर भूमि पूजन शनिवार काे कांटी के माधाेपुर मिठनसराय टाेला में हुआ। मंदिर के निर्माण पर 4 करोड़ की लागत आएगी। निर्माण करा रहे धर्मेश मानव कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के आचार्य धीरज झा धर्मेश ने बताया कि यह उत्तर बिहार का पहला दश विद्या मंदिर हाेगा, जहां विशेष साधना की जा सकेगी।

Mandir

साथ ही मंदिर में सामाजिक रूप कमजाेर व निर्धन लाेगाें के लिए भाेजन व ठहरने की भी व्यवस्था रहेगी। मंदिर के अार्किटेक्ट र्ई. ब्रजेश्वर ठाकुर ने बताया कि मंदिर में देवी-देवताअाें की प्रतिमा के अलावा धर्मशाला, विवाह भवन, दिव्यांगाें के रहने की व्यवस्था, निर्धन बच्चाें की पढ़ार्ई की व्यवस्था, बुर्जुगाें के लिए नि:शुल्क रहने अादि की भी व्यवस्था रहेगी।

मंदिर में इन देवी-देवताओं की अष्टधातु की प्रतिमा हाेगी स्थापित : मंदिर चार तल का हाेगा। पहले तल पर मां काली, मां तारा, षाेडशी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्तिका, धूमावती, बगलामुखी, ललिता एवं त्रिपुर सुंदरी की अष्टधातु की प्रतिमा विराजमान रहेंगी।

दूसरे तल पर श्रीराम दरबार व श्रीकृष्ण दरबार के साथ मां गायत्री, मां संतोषी, नरसिंह व वामन अवतार के साथ श्री निखलेश्वरानंद जी महाराज की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। तीसरे तल पर विशाल 11 गुंबद का निर्माण किया जाएगा जाे दूर से ही लाेगाें के आकर्षण का केंद्र होगा।
मंदिर के निर्माण पर आएगी चार करोड़ रुपए की लागत शनिवार को हुआ भूमिपूजन

मंदिर का भूमिपूजन करते संत और उपस्थित ट्रस्ट के पदाधिकारी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD