कांटी (मुजफ्फरपुर), संस : मधुबन स्थित कांटी थर्मल पावर का वेस्टेज वाटर डैम बुधवार की आधी रात टूट गया। आसपास के सैकड़ों एकड़ क्षेत्र में पानी भर गया। इससे मत्स्यपालकों के साथ दर्जनों किसान प्रभावित हुए। किसानों ने नुकसान के लिए एनटीपीसी प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही मुआवजे की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया।

थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि आक्रोशित किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है। उनकी मांगों से एनटीपीसी प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। बताया गया कि कांटी थर्मल का वेस्टेज वाटर डैम मधुबन गांव में बनाया गया है, जो थर्मल के पानी एवं वर्षा के पानी से लबालब भरा था। बुधवार की रात टूट जाने से सब्जी व मक्के की फसल के साथ मत्स्यपालकों की मछली पानी के साथ बह गई। किसान थर्मल पावर अधिकारियों द्वारा अपने आदमियों से जानबूझ कर बांध काटने का आरोप लगा रहे थे। इसके लिए थर्मल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे की मांग करने लगे। इधर, बांध की मरम्मत के लिए पहुंचे अधिकारियों को किसानों का कोपभाजन बनना पड़ा। किसानों ने मुआवजा मिलने तक मरम्मत कार्य रोक दिया। शिकायत मिलने पर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच किसानों को शांत कराया।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.