बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अजीत कुमार मुजफ्फरपुर जिले की कांटी सीट से 13 अक्टूबर को निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे। पिछली बार 2015 में अजित कुमार ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ा था। तब उन्हें निर्दलीय अशोक कुमार चौधरी से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें, पिछली बार भी कांटी की जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार चौधरी को यहां के विधायक बनाकर विधानसभा भेजा था।

‘टीम अजीत कुमार’ चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सह मुखिया इंद्रमोहन झा ने जानकारी देते हुए बताया कि कांटी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री अजीत कुमार 13 अक्टूबर 2020, दिन मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री अजीत कुमार इस बार राजनीतिक दलों से ऊपर उठकर जनता के बल, निर्दल ही चुनाव मैदान में उतरेंगे और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।

मंगलवार को अपने पैतृक आवास से निकलेंगे नामांकन को
उन्होंने कहा कि 13 अक्टूबर को पूर्व मंत्री अजीत कुमार सुबह 11 बजे अपने पैतृक आवास मधुबन पर समर्थकों का शुभाशीष ग्रहण कर नामांकन के लिए मुजफ्फरपुर समाहरणालय को प्रस्थान करेंगे। जहां कांटी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन भरेंगे।

लोकसभा चुनाव से पहले अजीत कुमार ने ‘हम’ से दिया था इस्तीफा

बता दें, लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी पर महागठबंधन के समक्ष घुटने टेकने, बाहरी उम्मीदवारों को टिकट देने और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अजीत कुमार ने ‘हम’ से इस्तीफा दे दिया था।

Input: NBT

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD