विधानसभा चुनाव 2020 में सबसे दिलचस्प तस्वीर कांटी में तैयार होती दिख रही है। कांटी से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने विजय सिंह को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कल देर शाम पटना में उन्हें पार्टी की तरफ़ से सिम्बल भी दे दिया गया।
विजय सिंह पूर्व में मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के जदयू जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। ज़िले में उनकी पहचान एक सशक्त संगठनकर्ता के तौर मानी जाती है। अपनी बेदाग़ छवि और लंबे राजनीतिक अनुभव के कारण वें सभी वर्गों में काफ़ी लोकप्रिय हैं। लोजपा का प्रत्याशी घोषित किए जाने पर ख़ुद राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने फ़ोन कर विजय सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी विजय सिंह के कांटी में लोजपा से मैदान में आने के बाद कांटी में दिलचस्प त्रिकोणीय मुक़ाबले की ज़मीन तैयार हो गई है।
जदयू ने पहले से मोहम्मद जमाल को अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा है। वहीं सामने मुक़ाबले में राजद की तरफ़ से इस्राईल मंसूरी मैदान में हैं। ऐसे में लोजपा, जदयू और राजद के बीच त्रिकोणीय मुक़ाबले की ज़मीन कांटी में तैयार हो गई है।
टिकट दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय सिंह ने चिराग पासवान का आभार जताया और कहा कि कांटी में उनकी जीत बिहार में भाजपा-लोजपा सरकार के गठन की नींव रखेगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान के सपनों को साकार करेगी।