अफगानिस्तान (Afghanistan) में 20 साल बाद फिर से तालिबान (Taliban) का कब्जा हो गया है. रविवार को तालिबान ने राजधानी काबुल (Kabul) पर कब्जा कर लिया था. इसके अगले ही दिन तालिबानी लड़ाके (Talibani Fighters) काबुल के एक एम्यूजमेंट पार्क में मस्ती करते दिखे. इसके वीडियो (Taliban Video) भी सामने आए हैं.
एम्यूजमेंट पार्क में तालिबानियों की मस्ती के दो वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में तालिबानी हाथ में बंदूक लिए इलेक्ट्रिक कार चलाते दिखा रहे हैं. दूसरे वीडियो में कुछ तालिबानी घोड़ों की सवारी करते दिख रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि काबुल पर कब्जे के बाद तालिबानी किस तरह से मस्ती कर रहे हैं. एक ओर तालिबान के आते ही जहां आम लोगों में खौफ दिख रहा है. लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर तालिबानी मस्ती कर रहे हैं.
कैसा रहा तालिबान का पहला दिन?
रविवार को काबुल पर तालिबान ने कब्जा किया था, जिसके बाद सोमवार को पहला दिन था. टोलो न्यूज के अनुसार, एक दिन के भीतर ही अफगान में काफी बदलाव आ गया. ज्यादातर दुकानें, बिजनेस, सरकारी कार्यालय आदि बंद रहे. यातायात पर भी असर देखने को मिला. वहीं, महिलाओं की सार्वजनिक रूप से उपस्थिति में कमी देखी गई.
टोलो न्यूज से बात करते हुए कई निवासियों ने बताया कि सरकारी इंस्टीट्यूशंस को जल्द से जल्द खोला जाना चाहिए, ताकि लोग अपने काम पर जा सकें. कुछ लोगों ने शहर में अवैध हथियारबंद समूहों की मौजूदगी पर भी चिंता जताई. कुछ लोगों ने कहा कि आने वाले समय में वे कम से कम घर से बाहर निकलेंगे.
Input: Aaj Tak