पाकिस्तान के क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, वजह हैं उनकी अंग्रेजी. दरअसल, कामरान अकमल ने 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की बधाई दी. इस पाक खिलाड़ी ने स्वतंत्रता की बधाई अंग्रेजी में दी और इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है.

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर हैप्पी इंडिपेंडेंस डे लिखा, लेकिन इंडिपेंडेंस की स्पेलिंग में डेन नहीं लगाया. उनकी इसी गलती का यूजर्स अब जमकर मजाक बना रहे हैं. सिर्फ कामरान अकमल नहीं, इससे पहले उनके भाई उमर अकमल का भी अंग्रेजी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ता रहा है.

पाकिस्तान का स्वंतत्रता दिवस भारत से एक दिन पहले 14 अगस्त को मनाया जाता है. ऐसे में पाकिस्तान के क्रिकेटर और दूसरे सेलिब्रिटी देश की आजादी की बधाई सोशल मीडिया पर दे रहे हैं, लेकिन क्रिकेटर कामरान अकमल बधाई देने के चक्कर में बुरी तरह से ट्रोल हो गए हैं. कामरान अकमल ने अप्रैल 2017 से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है..

हालांकि, वह डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में एक्टिव होने के साथ-साथ अकमल सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं, लेकिन अपनी अंग्रेजी की गलतियों को लेकर कामरान अकमल और उनके भाई उमर अकमल दोनों ही अक्सर ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं.

बता दें कि कामरान अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में 2002 से लेकर 2017 तक खेला है. वह पाक टीम के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके हैं. पाकिस्तान के लिए खेलते हुए अकमल ने 53 टेस्ट मैचों में 2648 रन बनाए. वहीं, 157 वनडे मैचों में उन्होंने 3236 रन बनाए. अकमल ने पाकिस्तान के लिए 58 टी20 मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 987 रन बनाए.

Input: News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *