एक्टर कार्तिक आर्यन यंगस्टर्स स्टार में सबसे पॉपुलर हैं। इसकी कई वजह हैं। जैसे उनका दमदार कॉमेडी अंदाज और दूसरा उनका मदद वाला व्यवहार। इसी राह में कार्तिक आर्यन ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत सरकार की मदद की है। प्रधानमंत्री राहत कोष में कार्तिक आर्यन ने 1 करोड़ रुपये दान किए हैं।

कार्तिक आर्यन का बड़ा ऐलान सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन ने बताया कि वह पीएम मोदी राहत कोष में 1 करोड़ की मदद कर रहे हैं।

कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर लिखा, इस समय पूरे देश को एक होने की जरूरत है। बेशक वह पैसों की मदद हो या हमारी। ये सब हमें अपने भारत के लिए करना है। मैं पीएम केयर फंड में एक करोड़ रूपये दान कर रहा हूं। मेरी आप सभी से भी अपील है कि जितना संभव हो दूसरे भारतीयों की मदद करें।

कार्तिक आर्यन ने जैसे ही डोनेट का ऐलान किया वैसे ही सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ शुरू हो गई। फैंस ने जमकर उन्हें सराहा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD