मुंबई. महाराष्ट्र के पुणे में एक दुल्हन को चलती कार की बोनट पर बैठकर वीडियो शूट कराना महंगा पड़ गया। पुलिस ने दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, दुल्हन पर कोरोना नियमों का पालन न करने का भी आरोप लगा है।
यहां दुल्हन का वीडियो देख लें
चलती कार के बोनट पर बैठी दुल्हन
पुलिस के मुताबिक, बिना मास्क के 23 साल की दुल्हन और उसके रिश्तेदारों ने वीडियो शूट कराया। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करने के अलावा ओवर स्पीडिंग का भी मामला है।
पुलिस के मुताबिक, एक रिश्तेदार जो कार चला रहा था, उसके साथ का एक व्यक्ति चलती बाइक पर वीडियो शूट कर रहा था। जब कार में दूसरे लोग भी बैठे हुए थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।
चलती बाइक से वीडियो शूट किया
दुल्हन का वीडियो शूट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन चलती कार के बोनट पर बैठी है। जबकि बाइक पर बैठा एक दूसरा व्यक्ति उसका वीडियो शूट कर रहा है।
पुलिस ने कहा कि दुल्हन और उसके रिश्तेदारों ने कई कोरोना सहित ट्रेफिक नियमों को भी तोड़ा है। उन्होंने खुद की जान खतरे में डाली ही, दूसरों की जान को भी जोखिम में डाला। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। वीडियो मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे दिवे घाट में शूट किया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।