गायघाट। कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव को पूरे बिहार में लाॅकडाउन की गई है। गायघाट प्रखंड के 23 पंचायत बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है। सरकार के निर्देश पर पीडीएस डीलर को प्रत्येक महीने राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन डीलरो की मनमानी हरकत रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हर महीने कोई न कोई डीलर राशन गबन कर बेच लेते हैं।
#AD
#AD
ताजा मामला बेनीबाद ओपी क्षेत्र के जांता पंचायत में सामने आया है। जहां चोरी छिपे डीलर द्वारा राशन कालाबाजारी कर दूसरे जगह बेचने की तैयारी चल रही है। ग्रामीणों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गायघाट व बेनीबाद पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी कर ट्रेक्टर व पीकप वैन को ज़ब्त कर थाने ले आयी है। पुलिस ने इसकी सूचना बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी को दी। सोमवार की दोपहर बीडीओ विमल कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहां बख्शे नहीं जाएंगे गबन करने एवं लापरवाह पीडीएस डीलर।
इस मामले में छानबीन की जा रही है। एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। चोरी छिपे अनाज बेचने वाले पीडीएस डीलर पर हर हाल में सुधर जाए। नहीं तो उनकी खैर नहीं।