लॉकडाउन को लेकर सरैयागंज में रविवार की सुबह किराना व फल की दुकानों को बंद कराने पहुंचे वार्ड पार्षद केपी पप्पू को दुकानदारों ने खदेड़ दिया। पार्षद अपने वार्ड में बंद कराने के बाद दूसरे वार्ड में भी पहुंचे थे। वे स्कूटी पर सवार होकर दुकानों को बंद कराने को लेकर जिला प्रशासन के आदेश का हवाला दे रहे थे। दुकानदारों ने जब अधिकारियों से इसकी जानकारी ली तो पता चला किया इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। इसके बाद दुकानदार आक्रोशित हो उठे। आक्रोशित दुकानदारों ने पार्षद को खदेड़ दिया।

फेसबुक पर पोस्ट किया था वीडियो फुटेज : स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को पार्षद ने सरैयागंज मिरचाई मंडी के आसपास माइकिंग की थी। इसमें रविवार को दुकान बंद रखने का जिला प्रशासन के आदेश का हवाला दिया गया था। इसका वीडियो फुटेज भी अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था। इससे पहले पार्षद पर माइकिंग से गुमराह कर बैंक में भीड़ जुटाने का आरोप लगा था। तब पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ था। नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि किसी दुकानदार ने इसकी शिकायत नहीं की है। वैसे पार्षद का सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला जाएगा। इसमें आपत्तिजनक पोस्ट होने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

देखिए ये रिपोर्ट

लॉकडाउन के उल्लंघन में मिठाई दुकानदार पर केस

मुजफ्फरपुर : सरैयागंज में लॉकडाउन का उल्लंघन कर मिठाई की दुकान खोलने वाले दुकानदार बनारस बैंक चौक निवासी जितेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि लॉकडाउन के बाद भी दुकान खोल रखा था। इस दुकान से मिठाई की बिक्री की जा रही थी। गश्त पर निकली पुलिस टीम जब वहां पहुंची तब दुकान में कम ही ग्राहक थे। जो पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए।

  • सरैयागंज में जिला प्रशासन का आदेश बताकर दुकानें बंद करा रहे थे पार्षद
  • शनिवार को की थी माइकिंग और फेसबुक पर डाला था वीडियो फुटेज

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD