आज होने वाली कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में तय हो जाएगा कि पार्टी की कमान किसके हाथ में जाएगी. वहीं दूसरी ओर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पार्टी अध्यक्ष के पद से हटने के निर्णय ले लिया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस में पार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव की मांग उठने की खबरें आती रही हैं. हाल ही में इसको लेकर कई नेताओं ने आलाकमान को चिट्ठी भी लिखी थी. इस चिट्ठी में कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ कांग्रेस सांसदों के हस्ताक्षर थे. चिट्ठी में 134 साल की हो चुकी कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में अनिश्चितता का आरोप लगाया गया था.
इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले नेताओं में कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आज़ाद, शशि थरूर, भूपिंदर हुड्डा, मिलिंद देवड़ा, मनीष तिवारी और पीजे कुरियन ने भी हस्ताक्षर किए थे. इस चिट्ठी को स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के 10, जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचाया गया था. अब पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोनिया गांधी ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को कह दिया है कि वो अब अपने पद पर बने नहीं रहना चाहतीं और पार्टी नया अध्यक्ष चुन ले. इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कह चुके हैं कि इस बार कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का हो.