आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि नियंत्रण रेखा पर हालात बिगड़ सकते हैं और देश को किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीज फायर का उल्लंघन किया जा रहा है। बिपिन रावत अब आर्मी चीफ से रिटायर होनेवाले हैं और नए आर्मी चीफ के लिए निश्चित तौर पर बेहद चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी होगी। हालांकि अपने बयान में रावत ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय सेना हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बिपिन रावत ने कहा कि एलओसी पर कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। बिपिन रावत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अगस्त में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी की गतिविधियां बढ़ गई हैं और अक्सर वह भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है।

 

Input: India TV

 

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD