मुजफ्फरपुर : नये साल के लिए जिले के कई इलाकों में श’राब का स्टॉक जमा करने की सूचना के बाद पु’लिस और म’द्य नि’षेध की टीम लगातार छा’पेमारी कर रही है.
इधर, शराब तस्करों ने बिक्री के लिए नया तरीका इजाद कर लिया है. उन्होंने अब शराब के ब्रांड के हिसाब से कोड वर्ड तय किया है.
शराब तस्कर किवी, आलू बुखारा, मैंगो व बनाना जैसे फलों के नाम का इस्तेमाल कर शराब की बिक्री कर रहे हैं. एक हजार से तीन हजार रुपये की कीमत की शराब के ब्रांड के लिए किवी-1, किवी-2, किवी-3 (फल) की पेटी या पीस भेजने का ऑर्डर दिया या लिया जा रहा है. एक हजार तक या उससे नीचे के ब्रांड के लिए आलू बुखारा, पांच सौ से सात सौ के लिए मैंगो और इससे नीचे के ब्रांड के लिए बनाना, ग्वाभा, लीची, इलायची आदि नामकरण किया गया है.
यह खुलासा हाल के दिनों में की गयी छापेमारी के दौरान हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, इस कोड को शराब तस्करी के सिंडिकेट से जुड़े शातिरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुदरा विक्रेता, डिलीवरी बॉय और शौकीनों के बीच पहुंचा भी दिया है. अब कोड जाननेवाले के बीच ही वे शराब की डिलीवरी करते हैं.
Input : Prabhat Khabar