युवक तो युवक है और इसीलिये हम युवकों से कोई बड़ी उम्मीद नहीं करते, लेकिन कुछ बच्चे ऐसा कुछ कर जाते है जो बड़ों के लिये भी मिसाल बन जाता है . जी हाँ , गायघाट के ग्राम शिवदाहा मे भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जिससे इन लोगों की जितनी तारीफ की जाये कम है. दरअसल, ग्राम शिवदाहा तिरसठ मे गलती से दो सियार कुए मे गिर गया, जिसकी खबर इसी गाँव के युवक को लग गई, फिर क्या था, इन युवकों ने बिना किसी को बताये सियार को बाहर निकालने के प्रयास शुरु कर दिये और ये इस प्रयास मे सफल भी हुए.
तकरीबन आधा दर्जन से अधिक युवकों ने रस्सी का फंदा बनाकर कुए में डाला और सियार को किसी तरह इस फंदे मे फँसाकर उसे बाहर निकाल लिया, इसके बाद रस्सी से सियार को अलग करके उसे सुरक्षित छोड दिया. वहीं जब इस बात की भनक गाँव के लोगों को लगी तो उन्होने बच्चों के इस काम के लिये 50 रुपये का इनाम भी दिया बहरहाल इन युवकों ने ये जरुर साबित कर दिया है कि वे भी किसी से कम नही ।
मामले में स्थानीय मुखिया अरूण पंडित समेत कई जनप्रतिनिधियों ने रेस्क्यू कर दो सियार की जान बचाने पर 50 रूपये इनाम देने की बात कहीं हैं।