अभय राज (मुज़फ़्फ़रपुर)

मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.हथियार के साथ अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ज़िले के कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 में पक्की सड़क के दक्षिण छपरा हाई स्कूल के समीप लीची बागान में पांच-छह अपराधी हथियार के साथ अपराध की योजना बनाने को जुटे हुए हैं.
डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया.वही टीम के द्वारा लीची बागान में घेराबंदी कर छापेमारी की गई.
पुलिस को देखते ही लीची बागान से अपराधी भागने लगे.वही छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने 4 अपराधियों को धर दबोचा.वहीं दो भागने में सफल रहे.
पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पीतल का बना हुआ पेन पिस्टल, तीन देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन चाकू, 4 मोबाइल एवं पलसर मोटरसाइकिल बरामद किया है.

पकड़े गए अपराधियों की पहचान जिले के सदर थाना क्षेत्र निवासी उत्कर्ष आनंद व विक्की, अहियापुर थाना क्षेत्र के कुणाल कुमार एवं सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है.

 

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD