मुजफ्फरपुर। कुढ़नी थाना के तुर्की ओपी क्षेत्र के मादापुर गांव के अधिवक्ता अशोक कुमार राय उर्फ अशोक निराला की सिर के बाएं हिस्से में गहरे जख्म के कारण मौत हो गई। इसे लेकर संदेहास्पद स्थिति बनी हुई है। उसके स्वजन कुछ नहीं बता रहे हैं। तुर्की ओपी प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि सिर में जख्म है। मौके से किसी भी प्रकार का हथियार नहीं मिला है। शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। ओपी प्रभारी ने बताया कि सिर में एक गोली लगी हुई है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या दिख रही है। हालाकि स्वजन हत्या बता रहे हैं। मृतक मोसाफिर राय के पुत्र एवं कुढ़नी व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश राय के भाई थे। वे मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में वकालत करते थे।
#AD
#AD
यह है मामला : अधिवक्ता अशोक कुमार राय को गंभीर रूप से जख्मी अवस्था सोमवार की रात स्वजन शहर स्थित एक निजी अस्पताल में लाए थे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। डॉक्टर ने ब्रॉट डेथ घोषित कर दिया। उसके स्वजन ने पुलिस को सूचना नहीं दी और बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर गांव चले गए। तुर्की ओपी प्रभारी गांव में पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। अधिवक्ता के स्वजन मूल घटनास्थल तक उन्हें नहीं ले जा रहे हैं। हत्या और आत्महत्या के बिदु पर अधिवक्ता के स्वजनों व ग्रामीणों से पुलिस पूछताछ कर रही है। ग्रामीण व उनके स्वजन पुलिस को शव को कब्जे में लेने से रोक रहे हैं। गांव में तनावपूर्ण स्थिति है। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि तुर्की ओपी क्षेत्र के मादापुर में एक अधिवक्ता की मौत हुई है। अधिवक्ता के स्वजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है। अन्य स्त्रोत से जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। स्वजनों के बयान या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले पर से पर्दा उठेगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मौत की सूचना :अधिवक्ता अशोक कुमार राय की मौत की खबर सोशल मीडिय पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ इसे हत्या तो कुछ खुदकशी बता रहे हैं। स्वजनों के व्यवहार को लेकर भी पुलिस को कई तरह की आ्शंका हो रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को लेकर पुलिस उनके स्वजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।
Source : Dainik Jagran