बिहार में  कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है और  शहरों से लेकर गांव तक लॉकडाउन का असर दिख रहा है. वहीं, अब तक बिहार में तीन मरीजों की पुष्टि हो चुकी है

लेकिन पटना  में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कुर्जी के गेट नंबर 74 के पास स्थित मस्जिद में 12 विदेशी नागरिक सुबह करीब पांच बजे पहुंचे. उन्हें देखते ही स्थानीय लोगों ने  सक्रियता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी. इस दौरान पर मौके पर हंगामा होने लगा.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची  और वहां मौजूद सभी विदेशी नागरिकों को अपने साथ ले गई . ये नागरिक तेहरान,ईरान, इटली  समेत कई और देश के रहने वाले हैं.

लेकिन, इन सबके बीच  बड़ा सवाल यह है कि जब बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह दावा कर रखा है कि बाहर से आने वालो की  चेकिंग हो रही  है तो ये विदेशी  नागरिक पटना में किस रास्ते से पहुंच गए और इनके पटना आने की खबर प्रशासन को क्यों  नहीं लगी.

Input:Zee Bihar Jharkhand

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD