मुज़फ्फरपुर जिले के सुमेरा के वर्तमान मुखियापति मो.आलीशान ह’त्याकांड में कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता समेत चार लोगों के खि’लाफ के’स दर्ज किया गया है. यह के’स मृ’तक के भाई मो.जॉनी के बयान पर हुआ है. दर्ज के’स में चुनावी रं’जिश में हत्‍’या करने का आ’रोप लगाया गया है.

घ’टना मंगलवार की अहले सुबह की है.बड़ा सुमेरा के मुखियापति मो.आलीशान अपने घर से गोबरसहि स्थित अपने गोदाम पर जा रहे थे.तभी पहले से घात लगाए अज्ञात अ’पराधियो ने उनको घेर लिया.घेरने के उपरांत ताबड़तोड़ फा’यरिंग करने लगे.जिस कारण मौके पर ही मुखियापति कि मौत हो गई थी.अ’पराधी दो मोटरसाइकिल पर 4 की संख्या में थे.मौके पर करीब आधा दर्जन खोखा व एक मैगजीन भी बरामाद किया गया था.घ’टना के बाद मौके पर अफरा तफडी का माहौल बन गया था.स्थानीय लोग एकत्रित हो गए.वही आक्रोशित लोगों ने सड़क को जामकर दिया.टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया.पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की.

पुरानी रंजिश की शंका

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची थी. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हत्या के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. मृतक के बेटे ने बताया कि गांव के ही प्रेम साह से पुरानी रंजिश चल रही थी. इसके पूर्व भी आलीशान के रिश्तेदार जावेद की हत्या हो चुकी है.

पिता की भी हो चुकी है हत्या

आलीशान के पिता अब्दुल हफीज की करीब 25 साल पूर्व गांव में ही अपराधियों ने हत्या कर दी थी. छोटे भाई मो. जॉनी ने बताया कि उनके पिता की तरह भाई की भी हत्या अपराधियों ने कर दी है. पिता की हत्या में शामिल कई लोगों को कोर्ट सजा सुना चुका है.

 

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में मंगलवार को पूर्व मुखिया मोहम्मद अली शान को बाइक सवार अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ा कर 10 गोलियां मारी थी जिससे पूर्व मुखिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD