केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) की पुष्टि हुई है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि उनके कर्मचारी की कोविड-19 (COVID-19) रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था और फिर उनका कोरोना टेस्ट किया गया. जिसके बाद मंगलवार को उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. धर्मेंद्र प्रधान बुधवार को कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे.
#AD
#AD
अभी रविवार को ही देश के गृह मंत्री अमित शाह की भी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनका भी मेदांता अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. अमित शाह ने खुद ट्वीट करके अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी. अमित शाह ने ट्वीट किया था, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.’
कर्नाटक के CM बीएस येडियुरप्पा और सिद्धारमैया को भी हुआ कोरोना
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा भी रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण पाए गए हैं. येडियुरप्पा ने बताया है कि उनकी तबियत ठीक है लेकिन डॉक्टरों के कहने पर वह एहतियातन अस्पताल में भर्ती हुए हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने हाल ही में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी सेहत का ध्यान रखने और सेल्फ क्वारंटाइन होने की भी अपील की है. येडियुरप्पा के छह कर्मचारी पहले ही संक्रमित पाये जा चुके हैं. वहीं पूर्व सीएम सिद्धारमैया भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
शिवराज सिंह चौहान की कोविड-19 जांच रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव
पिछले 10 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करवा रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोविड-19 की कराई गई जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसलिए उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में बिताने होंगे. वह भोपाल स्थित चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 25 जुलाई से भर्ती हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री चौहान की कोविड-19 जांच रिपोर्ट सोमवार को फिर से पॉजिटिव आई है.
उन्होंने कहा, ‘इसलिए मुख्यमंत्री को कुछ और दिन अस्पताल में ही रहना होगा.’ रविवार रात को चौहान ने ट्वीट किया था, ‘अस्पताल में मेरा नौंवा दिन है. मैं स्वस्थ हूं, कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं है. रविवार सुबह कोरोना वायरस जांच के लिए मेरा नमूना लिया गया है. रिपोर्ट निगेटिव आई तो कल (सोमवार को) अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी.’ चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आज जारी बुलेटिन के अनुसार के अनुसार चौहान की कोविड-19 की रविवार को कराई गई रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य है.