भारत-चीन सीमा (India-China FaceOff) पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद देशभर में चीनी सामान पर प्रतिबंध (Ban Chinese goods) लगाने की मांग की जा रही है. कई राजनीतिक दल भी इस मामले में अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवाले (Ramdas Athawale) ने कहा कि अब समय आ गया है कि चाइनीज फूड (Chinese food) बेचने वाले रेस्टोरेंट्स पर रोक लगाई जानी चाहिए. रामदास आठवाले ने कहा, ‘इसके अलावा मैं लोगों से अपील करता हूं कि लोग चाइनीज़ फूड का बहिष्कार (Boycott Chinese Food) करें.’

#AD

#AD

बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में निहत्थे भारतीय सेना पर चीनी सेना ने पहले से ही घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में गोलीबारी का इस्तेमाल नहीं हुआ. बल्कि लोहे के कंटीले रॉड, पत्थर और लाठियों से अचानक हमला कर दिया गया. इस हमले में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए, जबकि चीनी सेना के भी 40 जवान हताहत होने की खबर है.

पहले दिया था ‘गो कोरोना गो’ का नारा
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के जब कुछ ही मामले सामने आए थे तभी रामदास ने ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था. उनका ये नारा खूब चर्चा में आया था. इस पर लोगों ने गाने बनाए और इस शब्द का इस्तेमाल हर जगह होने लगा.

अब उन्होंने चीन पर रिएक्शन दिया और ‘गो चाइना गो’ टॉप ट्रेंड करने लगा. लोगों का सवाल है कि गोभी मंचूरियन भारतीय है या चाइनीज. इस पर लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD