केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उन्‍होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने लिखा, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने आज टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशो का पालन कर रहा हूं. मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए हैं. कृपया खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवा लें.’

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बहरहाल, देशभर में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन मंत्री, सांसद और विधायक लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसी लिस्‍ट में केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे का नाम जुड़ गया है. वह बिहार से केंद्रीय राजनीति में आने वाले दिग्‍गज भाजपा नेता हैं.

बिहार में कोविड-19 के मामले 2.5 लाख के पार

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,50,449 मामले हो गए. जबकि इस बीमारी की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 1,379 हो गया है. बिहार में इस समय 5,085 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 2,43,985 रोग से उबर चुके हैं. इसके अलावा राज्‍य सरकार ने अब तक 1.77 करोड़ नमूनों की कोविड-19 की जांच की है. यही नहीं, नीतीश सरकार लगातार कोरोना वायरस की महामारी पर काबू करने के लिए सख्‍ती बरत रही है.

Source : News18

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD