गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों, मजदूरों और श्रद्धालुओं को घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनों को अनुमति दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय व गृह मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि ट्रकों और मालवाहक वाहनों को किसी पास की जरूरत नहीं है।
गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्या सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि ज़रुरी सामान की आपूर्ति लगातार जारी है। फंसे लोगों के लिए ट्रेन से जाने की इजाज़त दी गई है। उन्होंने कहा कि दिशा निर्देशों के बावजूद देश के कुछ हिस्सों में ट्रकों के आवागमन में दिक्कत आ रही है। सरकार फिर से स्पष्ट करती है कि ट्रकों और जरूरी सामान के वाहनों के लिए पास की जरूरत नहीं है।
MHA has today allowed movement of stranded students, migrant workers, tourists, pilgrims, etc. via rail as well. States and Railway Board will make necessary arrangements: Punya Salila Srivastava, Joint Secretary, Ministry of Home Affairs (MHA)
— ANI (@ANI) May 1, 2020
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में भारत में 1,993 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामले 35,043 हो गई है, इसमें से 25,007 मामले सक्रिय हैं। इस बीच राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में 564 मामले ठीक हो चुके हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 8,888 हो चुकी है। लव अग्रवाल ने बताया कि देश का रिकवरी रेट 25.37% हो चुका है।