दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया (Manish Sisodia) और डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन विनय भूषण (Vinay Bhushan) से शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान छात्रों ने कई सवाल पूछे. इस वीडियो इन्टेरैक्शन का टॉपिक ‘पैरेंटिंग इन टाइम ऑफ कोरोना’ था. इस दौरान केजरीवाल ने माता-पिता और छात्रों से पूछे गए सारे सवालों का जवाब भी दिया.

इस दौरान केजरीवाल और सिसौदिया ने कहा कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया एक क्राइसिस से गुजर रही है तो माता-पिता को बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहिए. ये लाइव सेशन लॉकडाउन के दौरान बच्चों और उनके माता-पिता को सहायता पहुंचाने के लिए किया गया था.

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

इसी दौरान शनिवार को ट्विटर पर किसी छात्र अनुनय से पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने खुद कहा कि उन्होंने पढ़ाई के दौरान खुद को एक साल के लिए लॉकडाउन कर लिया था. दरअसल, अनुनय नाम के इस छात्र ने केजरीवाल से पूछा था कि लॉकडाउन के दौरान टाइम का उपयोग किस तरह से किया जाए. अनुनय ने ट्वीट करके कहा, ‘मैं IIT-JEE ऐस्पिरेंट हूं और चूंकि आप भी एक IITian हैं इसलिए आपकी राय चाहता हूं कि लॉकडाउन के दौरान कैसे अपने समय को उपयोग करूं.’

इस पर अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया, ‘मैं नहीं जानता कि आप किस क्लास में हैं लेकिन जब में 12वीं क्लास में था तो मैंने अपने आपको लगभग एक साल के लिए लॉकडाउन कर लिया था. मैंने JEE की तैयारी करते हुए लगभग एक साल तक खुद को कमरे में कैद कर लिया था.

बता दें कि कोरोना का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है. दुनिया भर में इस वायरस से 12 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 64 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं भारत में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3300 पार कर गया है, जबकि मरने वालों की संख्या 77 हो गई है.

Input:News18

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD