कोरोना वायरस (coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को 5 स्टेप प्लान की जानकारी दी. मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में 3 कदम आगे रहेंगे, तभी इस हमें जीत हासिल हो पाएगी.

COVID-19: केजरीवाल ने पेश किया '5T प्लान', कहा- 3 कदम आगे रहकर ही लड़ाई जीत पाएंगे

सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी भी दी कि दिल्ली में लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, जीबी पंत और राजीव गांधी कैंसर अस्पताल को पूरी तरह से कोरोना हॉस्पिटल में बदल दिया गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 3 हजार बेड तैयार हैं.

केजरीवाल ने बताया 5T प्लान
सीएम केजरीवाल ने कहा कि कई विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर दिल्ली सरकार ने 5 स्टेप प्लान बनाया है. इसके बारे उन्होंने विस्तार से जानकारी दी.

टेस्टिंग (Testing)- दक्षिण कोरिया ने बड़े स्तर पर टेस्ट कर कोरोना पर नियंत्रण पाया है. अगर हम जांच नहीं करेंगे, तो संक्रमित मरीजों का पता नहीं चलेगा. इसके लिए हम दायरा बढ़ाने जा रहे हैं. 50 हजार टेस्टिंग किट का ऑर्डर जल्दी मिल जाएगा. ऐसे एक लाख किट और भी ऑर्डर किए गए हैं, उसके आने के बाद दिल्ली के प्रभावित इलाकों में रैपिड टेस्ट करेंगे.

ट्रेसिंग (Tracing)- दिल्ली सरकार की टीम कोरोना संदिग्धों की तलाश यानी ट्रेसिंग पर ज्यादा ध्यान दे रही है. इसमें अब पुलिस की भी मदद ली जा रही है. अगर ऐसे किसी संदिग्ध की तलाश हो जाती है, तो उसे तत्काल क्वारेंटाइन किया जाता है. इसके लिए पुलिस को हमने 27 हजार से ज्यादा लोगों के फोन नंबर दिए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. मरकज में शामिल होने वाले लोग अगर कहीं बाहर गए हों, तो उस एरिया को सील कर दिया जाएगा.

ट्रीटमेंट (Treatment) – दिल्ली सरकार हर बीमार व्यक्ति का इलाज कराएगी. दिल्ली में अभी 525 कोरोना केस आए हैं. अभी 3 हजार बेड की क्षमता तैयार हैं. LNJP हॉस्पिटल में 1500 बेड, जीबी पंत में 500 बेड और राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में 450 बेड हैं. ये तीनों अस्पताल पूर्ण रूप से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तय किए गए हैं. यानी कि 2450 बेड्स सरकारी और 400 बेड निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए चिह्नित किए गए हैं. अगर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती है तो जीटीबी हॉस्पिटल को भी कोरोना के लिए सेपरेट कर दिया जाएगा. दिल्ली सरकार ने 30 हजार मरीजों के इलाज की तैयारी कर ली है. 12 हजार होटल के कमरे चिह्नित हैं. 10 हजार पेशेंट्स को बैंक्वेट हॉल और धर्मशालाओं में ठहराने की व्यवस्था है.

टीमवर्क (Team Work) – सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को अकेले नहीं हराया जा सकता है. जब तक हम मिल-जुलकर काम नहीं करेंगे, इस बीमारी से पार पाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस लड़ाई के लिए सभी राज्य सरकारें आगे आकर एकजुट होकर काम कर रही हैं. दिल्ली सरकार इसके लिए देश के अलग-अलग राज्य सरकारों से सीख लेकर काम कर रही है. इस टीमवर्क के तहत हमें डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ के बारे में सोचना चाहिए, जो इस लड़ाई में हमारे लिए सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं. वे इस लड़ाई के सिपाही हैं. उनके बारे में खबरें आ रही हैं कि मकान मालिक उन्हें घर खाली करने को कह रहे हैं, अपमानित कर रहे हैं, यह गलत है.

ट्रैकिंग-मॉनिटरिंग (Tracking- Monitoring)- कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए दिल्ली सरकार की योजना के बारे में सीएम ने कहा कि इतनी सारी बातों को देखने के लिए अंतिम टी है- ट्रैकिंग एवं मॉनिटरिंग. उन्होंने बताया कि दिल्ली में इसके लिए पूरी सरकार एकजुट होकर काम कर रही है, जिस पर वे पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं.

Input : News18

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD