नागरिक उड्डयन विभाग केदारनाथ हवाई सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस बार विभाग ने टेंडर अवधि तीन साल की रखी है। इस तरह इस बार तय किराया अगले तीन साल तक जारी रहेगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (उकाडा) ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब धाम के लिए हेली सेवा प्रदान करने के लिए टेंडर जारी कर दस फरवरी तक आवेदन मांगे हैं।

उकाडा ने टेंडर तीन साल के लिए होने की शर्त रखी है। इस तरह इस बार चयनित ऑपरेटर अगले तीन साल के लिए सेवा प्रदान करेंगे, साथ ही टिकट भी अगले तीन साल के लिए तय हो जाएगा। टेंडर में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई ऑपरेटर आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराता है, तो उस पर दो लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

बद्रीनाथ के लिए शटल सेवा को नहीं हुई मंजूर-
विभाग ने पहले केदारनाथ की तर्ज पर बद्रीनाथ के लिए भी शटल सेवा प्रस्तावित की थी। लेकिन इस पर ऑपरेटर सहमत नहीं हुए। इस कारण विभाग ने अब बद्रीनाथ के लिए शटल सेवा का प्रस्ताव निरस्त कर दिया है। अब शटल सेवा सिर्फ केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए उपलब्ध होगी। शेष धामों के लिए चार्टड सेवाएं ही संचालित होंगी।

Input : Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD