केरल (Kerala) के कोझिकोड (Kozhikode) में रनवे (Runway) से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के विमान (Plane) में अब तक दो पायलट (Pilot) समेत अब तक 17 यात्रियों की मौत हो चुकी है. वहीं 15 यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. बता दें कि शुक्रवार शाम (Friday Evening) दुबई (Dubai) से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान कोझिकोड के करीपुर एयरपोर्ट (Karipur Airport) पर लैंडिंग (Landing) के दौरान रनवे से फिसल गया और खाई में जा गिरा.

#AD

#AD

इस विमान में क्रू मेंबर्स समेत कुल 191 यात्री सवार थे. विमान में सवार यात्रियों में 128 पुरुष, 46 महिलाएं और 10 बच्चे भी शामिल थे. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. वहीं 123 लोग घायल हुए हैं. जिनमें में 15 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय/डीजीसीए (DGCA) ने कहा है कि उड़ान संख्या (IX-1344) वाला विमान भारी बारिश के बीच हवाईपट्टी के अंत तक पहुंच गया और घाटी में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया. इस विमान हादसे में पायलट और को-पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए पुलिस, एनडीआरएफ और अग्निशमन दल की कई टीमें मौके पर पहुंच गई थी. साथ ही फायर ब्रिगेड और 24 ऐम्बुलेंस की गाड़ियां भी घटनास्थल पर घंटों बचाव कार्य में लगी रहीं. शुक्रवार देर रात तक राहत और बचाव का कार्य पूरा कर लिया गया. सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया है. केरल के मुख्‍यमंत्री पी विजयन ने राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिए जाने की जानकारी दी है. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सभी घायलों को मल्लपुरम और कोझिकोड के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यात्रियों को निकालने के बाद अब विमान का मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.

 

बता दें कि कोझिकोड के जिस एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हुआ वह एयरपोर्ट भौगोलिक रूप से ‘टेबल टॉप’ है, यानी हवाई पट्टी के इर्द-गिर्द खाई है. इसी वजह से रनवे पर फिसलने के बाद विमान खाई में जा गिरा और दो टुकड़ों में बंट गया.

केरल में विमान हादसे के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कोझिकोड विमान हादसे पर दुःख जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि ये हेल्पलाइन नंबर हफ्ते के सातों दिन चौबीस घंटे खुले रहेंगे. विमान हादसे में शिकार हुए या इस विमान से सफर कर रहे यात्रियों के परिजन इन नंबर्स पर जानकारी हासिल कर सकते हैं. ये नंबर हैं- 1800 118 797, +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905, Fax: +91 11 23018158

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD